इश्क़ में हम तो गए हैं काम से
2122-2122-212
इश्क़ में हम तो गए हैं काम से,
और वो सोया किये आराम से//1
हाले दिल कैसे कहें तुमसे सनम,
तुम ख़फ़ा हो जाते हो *पैग़ाम से//2
*संदेश/ मैसेज
इम्तिहाँ का खौफ मत दिखलाइये,
कौन डरता है यहां परिणाम से//3
गुठलियां क्यों आप गिनते हो भला,
आपको मतलब है केवल आम से//4
अब सज़ा का ख़ौफ़ भी जाता रहा,
रोज़ मिलते हैं नए इल्ज़ाम से//5
साथ देने का अगर वादा करो,
चंद लम्हे छीन लें *हंगाम से//6
* वक़्त/समय
दर-ब-दर की ठोकरें खाते फिरे,
सुर्ख़ आंखें ^लब हैं *तिश्नाकाम से//7
^होंठ * प्यासे
सांस 'राजन' आते जाते कह रही,
जी रहे हैं बस तुम्हारे नाम से//8
'राजन'
इंदौर (म.प्र.)
7898897777